साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है कैसे भी हालात हो माँ कभी बदल नहीं सकती है। माँ को वो भी पता होता है जो हम उनसे नहीं कह पाते । मुझे इतनी “ फ़ुरसत ” कहाँ थी कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता, बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट ” देख कर समझ जाता था कि “मेरी तकदीर” बुलंद है । माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है, जो समझा नहीं वो आज तक फ़कीर है। माँ तो सिर्फ माँ होती है, जो हर हाल में पहचान लेती है कि आँख सोने से लाल हुई है या रोने से फूल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता। मिलते है लोग हजार लेकिन हजारों गलतियाँ माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते । हर इन्सान के जीवन में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे, वह और कोई नहीं बस माँ होती है । हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है पहचान लेती है। जो खामोशी मे हर दर्द वह सिर्फ माँ होती है।। नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो बात बात पर, अपनी माँ की कसम खाकर उसे दांव प...
Exam Exam Exam आखिर हर साल क्यों आ जाते हैं ये exam? बस कुछ दिन ही बचे है exam को! कहीं मैं फेल तो नहीं हो जाऊँगा? कहीं paper कठिन तो नहीं आयेंगे ? मेरा सिर फटा जा रहा है। कुछ ऐसे ही सवाल exam time में अधिकांश student के मन में उथल पुथल मचा देते हैंl अगर यही सब सवाल आपके भी दिमाग कि दही कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं दोस्तों! इस आर्टिकल में आपको आपके सवालों का जवाब जरूर मिलेगा। इस article में हम जानेंगे कि exam stress को कैसे दूर किया जा सकता है और कितना! दोस्तों यहाँ हम आपको पाँच tips बता रहे हैं जिनको follow कर आप exam के stress (परीक्षा का टेंशन) से बच सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं - 1) सकारात्मक सोच रखें -Exam time strategy अपने मन मे ये बात अच्छी तरह बैठा लें कि परीक्षा के नंबर आपको life में कभी भी पूरी तरह success होने की गारंटी नहीं देते । वो केवल इतना बताते हैं कि आप पढ़ाई में या आप academics में कितने अच्छे हैं। यह आपके जीवन में महत्व तो रखते हैं पर आपकी जिंदगी से ज्यादा नहीं। आपके हाथ में केवल मेहन...